
भोपाल डेस्क :
देश में पहली बार पेपरलेस वोटिंग की शुरुआत भोपाल जिले की बैरसिया तहसील से होगी। बुधवार को रतुआ रतनपुर पंचायत सहित प्रदेश के 9 जनपद, 1 जिला पंचायत, 49 सरपंच और 26 पंचों के लिए मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने रतनपुर पंचायत के एक बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इसके तहत कुल 26 फॉर्मेट में से 2 फॉर्मेट को ऑनलाइन किया जा रहा है। बूथ एजेंट्स को दिए जाने वाले मतपत्र लेखा को अब ऑनलाइन किया जाएगा।
यानी मतदाता की पहचान और कितने लोगों ने वोट डाला, इसकी जानकारी अब तकनीक से एक क्लिक पर मिल जाएगी। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों को अपनी रिपोर्ट मैनुअली देनी होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी। भविष्य में केवल एक टैबलेट और पेनड्राइव या हार्डडिस्क दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को एरर लेस और पेपरलेस करने के लिए देश में पहली बार ये प्रयोग किया जा रहा है।



