माता पूजन पर पैतृक गांव गया था परिवार: रात में चोरों ने एक लाख नगदी सहित जेवरातों पर किया हाथ साफ
आनंदपुर डेस्क :
लटेरी तहसील के ग्राम काला देव में एक सूने घर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है।
पुलिस थाना उनारसी कला से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश दुबे अपने बच्चों के साथ पैतृक गांव क्यापुर गए हुए थे। जो की गुना जिले की आरोन तहसील में पड़ता हैं वह गुरुवार की शाम 6:00 बजे अपनी पैतृक गांव गए हुए थे शुक्रवार सुबह 10:00 बजे वापस कालादेव आए तो उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य कमरे का ताला टूटा हुआ था और पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था जिसमें₹100000 नगद और सोने चांदी के जेवर और कपड़े सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए घटना गुरुवार शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
जैसे ही देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है और नगदी सहित जेवर गायब है। तो इसकी सूचना तत्काल उनारसी कला थाने को दी गई सूचना के उपरांत थाना प्रभारी गोसिया सुल्तान अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची काफी जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध कायमी कर जहां शुरू कर दी है।