मध्यप्रदेश

भारत निर्वाचन आयोग ने भिंड के कलेक्टर-एसपी एवं मुरैना के एसपी को कड़ी फटकार लगाई, भोपाल कलेक्टर की तारीफ

भारत निर्वाचन आयोग की प्रदेशभर के कलेक्टर-एसपी से चर्चा

भोपाल डेस्क :

भारत निर्वाचन आयोग की प्रिंसिपल बेंच ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी से चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और ​आयुक्त अरुण गोयल व अनूपचंद्र पांडे ने कलेक्टरों और एसपी से वन-टू-वन चर्चा की। सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई बैठक लगभग 10 घंटे चली। बेंच का फोकस वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने और कानून-व्यवस्था नियंत्रण को लेकर था।

प्रदेश में 2018 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत तो 75 था, लेकिन 230 में से 90 सीटें ऐसी थी जिनमें वोटिंग प्रतिशत प्रदेश के औसत से काफी कम था। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के ​पांच जिले श्योपुर, मुरैना, ​भिंड, ग्वालियर और दतिया जिले थे। बेंच ने भिंड के कलेक्टर-एसपी एवं मुरैना के एसपी को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘ 18 साल का ऐसा वोटर बताओ जिसका वोटर लिस्ट में नाम न हो और दो मूवी के टिकट पाओ’ की सराहना करते हुए कहा, ऐसे आइडिया पर काम करते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएं।

इंदौर जिले की चर्चा शुरू हुई तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, जिस तरह लगातार इंदौर शहर सफाई के मामले में देश में नंबर आ रहा है। ​वोटिंग प्रतिशत में भी मप्र के जिले देश में नंबर वन होना चाहिए। बालाघाट, डिंडोरी और मंडला में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा होने पर इन जिलों में वोटिंग बढ़ाए जाने की बात कही गई।

राजगढ़ कलेक्टर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई बेंच

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर राजगढ़ कलेक्टर के जवाब से बेंच संतुष्ट नहीं थी। उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई। ऐसे ही जबलपुर जिले में लाॅ एन आर्डर की रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया। साफतौर पर कहा गया कि इसके लिए चुनावों की तारीख घोषित होने का इंतजार न करें। वाहनों पर कानून का उल्लंघन होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।

न्यूनतम मतदान वाले 50 केंद्रों पर अभियान शुरू

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मप्र की प्रत्येक विधानसभा के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केंद्रों पर चलाए जाने वाले विशेष जागरुकता अभियान की शुरुआत की। यहां मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा एवं नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, महानिदेशक डॉक्टर नीता वर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, सचिव पवन दीवान आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!