विदिशा

खबर का असर : मरघट शाला की खबर पर एसडीएम ने लिया संज्ञान पटवारी को भेजकर हटवाई तार फेंसिंग

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर में मरघट साला की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया है जब यह खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी जिस पर लटेरी एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए पटवारी को आनंदपुर भेजा और मौका मुआयना करने के लिए कहा तब पटवारी घनश्याम अहिरवार मरघट साला की भूमि का निरीक्षण करने दो चौकीदारों को साथ लेकर पहुंचे तो देखा कि वाकई अतिक्रमणकारियों ने सारी हदें पार करते हुए पूरे मरघट साला की भूमि पर तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया है उन्होंने दोनों चौकीदारों से उस तार फेंसिंग को हटवाया और कांटे वाली बागड़ भी हटवाई। Newsupdate24x7.in के चीफ एडिटर सीताराम वाघेला को बताया की राजस्व के आंकड़े और रिकॉर्ड देखकर सारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा फ़िलहाल में तार फेंसिंग को हटवा दिया गया है बताया कि राजस्व का रिकॉर्ड देखकर इस जगह का सीमांकन कराया जाएगा और ग्राम के ही कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जैसे ही तार फेंसिंग हटाकर पटवारी वापस चले गए तो अतिक्रमणकारियों के द्वारा पुनः बागड़ और तार फेंसिंग लगाने लगे थे इससे साफ जाहिर होता है कि अतिक्रमणकारियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनके मन में किसी का भी कोई डर भय नहीं है।

एक दिन पहले की खबर

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद मरघट साला की जमीन पर किया कब्जा, आनंदपुर में नहीं है एक भी व्यवस्थित शांति धाम, जनप्रतिनिधियों उदासीनता के कारण ग्रामवासी परेशान https://newsupdate24x7.in

यह था पूरा मामला –

आनंदपुर में आरोन रोड होली के जहां पर सैकड़ों परसों से जिस जगह पर ग्रामीण जनों द्वारा मृत्य व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जाता है उसी जगह पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर तार फेंसिंग कर ली जिसके चलते ग्रामीण जनों को अंतिम संस्कार करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां ना तो पर्याप्त जगह बची और ना ही निकलने के लिए रास्ता है जब यह खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई तो अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर जगह का निरीक्षण कराया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!