इंदौर

इंदौर महापौर पर भड़क गया आम आदमी: समस्या सुनाते हुए बिफर पड़ा

सिटी बस से नगर निगम दफ्तर जा रहे थे मेयर

इंदौर डेस्क :

इंदौर ​​​​​​में महापौर परिषद (MIC) की बैठक में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव सिटी बस से नगर निगम कार्यालय पहुंचे। महापौर भार्गव गुरुवार सुबह 11 बजे फूठी कोठी चौराहे से बस में सवार हुए। उन्होंने रास्तेभर लोगों से बातचीत की और फीडबैक के साथ सुझाव भी लिए। मिले-जुले फीडबैक आए हैं। हालांकि इस दौरान एक-दो बार अजीबोगरीब स्थिति भी बनी। वे जिस बस में सवार थे, वह ओवरलोड थी।

इस दौरान एक यात्री ने अपने क्षेत्र की महिला पार्षद की लापरवाही का गुस्सा महापौर के प्रति दिखाने की कोशिश की। महापौर ने उनसे दोबारा पूछकर समाधान की कोशिश की लेकिन यात्री जोर-जोर से अपनी बात करने लगा। संबंधित का बर्ताव देखकर महापौर ने उसे अवाइड करना ही उचित समझा।

महापौर भार्गव के सफर के दौरान खिड़की से थूकने वाले एक यात्री पर स्पॉट फाइन किया गया। लोगों का कहना था कि अमूमन इस रूट की बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जाती है। कई यात्रियों ने सुविधा को ठीक भी बताया है।

बस में बैठे युवक से महापौर ने पूछा कि कहां जा रहे हो, तब यात्री ने पहले तो खिड़की में से बाहर थूका और महापौर की तरफ देखकर जवाब दिया। इसके बाद महापौर ने युवक पर तुरंत फाइन करने का आदेश दिया।

महापौर को समस्या सुनाते हुए बोला यात्री- आपको भी तो बताया है

सिटी बस में जब महापौर यात्रा कर रहे थे उस दौरान उनके पीछे वाली सीट पर एक यात्री समस्या सुनाते-सुनाते भड़कता हुआ नजर आया। उन्होंने महिला पार्षद की शिकायत करते हुए कहा कि जब से वार्ड की पार्षद चुनाव जीती हैं तब से उनके दर्शन नहीं हुए। अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब पार्षद वार्ड में पहुंची हों।

इस दौरान महापौर ने यात्री की शिकायत सुनने का प्रयास किया तो यात्री ने कहा ये सच्चाई है लेकिन इसे दबाने का काम किया जा रहा है। कई बार वार्ड की समस्याओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। आपको भी बता चुके हैं।

मेयर इन काउंसिल बैठक में प्रमुख फैसले

  • 40 करोड़ से अधिक कार्यों के साथ महापुरुषों के नाम से मार्गों के नामकरण को स्वीकृति।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के 680 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के हितग्राहियों को आवासीय इकाइयों का आवंटन।
  • सोमनाथ की नई चाल क्षेत्र का नाम हुआ सोमनाथ नगर।
  • इंदौर की मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी, लैपटॉप और साइकिल प्रदान करने की स्वीकृति।
  • सिरपुर वेटलैंड पर बने इंटरप्रिटेशन सेंटर भवन में जैन विविधता प्रशिक्षण केंद्र, डिजिटल लाइब्रेरी और एग्जीबिशन हॉल सहित अन्य कार्यों पर 4 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च के प्रस्ताव पर चर्चा।
  • 8 करोड़ 60 लाख रुपए लागत की भंवरकुआं चौराहे से आईटी पार्क और तेजाजी नगर अंडरपास तक की स्टॉर्म वाटर लाइन और फुटपाथ निर्माण के लिए स्वीकृति।
  • विश्रामबाग में पीपीपी मॉडल पर टॉय ट्रेन, फूड कोर्ट सहित अन्य कार्यों के लिए भी प्रस्ताव रखे जाएंगे।
  • दो करोड़ 59 लाख की लागत से तिलक नगर से रिंग रोड तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति। नंदा नगर आईटीआई परिसर को खेल संकुल बनाने सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!