भोपाल

बंडा थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के केस को फार्स ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, OBC SC ST का सागर में बड़ा आंदोलन

सागर डेस्क :

सागर के कजरीबन के मैदान में ओबीसी और भीम आर्मी एकता मिशन भारत के द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसने बंडा थाना अंतर्गत दुष्कर्म के मामले को फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपी को फांसी की सजा की दिलाने की मांग की गई।

सभा को संबोधित करते हुए ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लोधी राकेश सिंह  ने कहा कि बेटी बचाओ के खोखले नारे देने वाले  दुष्कर्म / बलात्कार के आरोपियों को बचा रही है आज देश महिलाएं के सम्मान एससी एसटी ओबीसी के हक अधिकारों का है अब समय आ गया है कि हमें जनसंख्या के हिसाब से अधिकार मिलने ही चाहिए और भागीदारी आखिर कब तक इनके अत्याचार सहते रहेंगे आज हमारी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है लेकिन यह घमंडी सरकार है एससी एसटी ओबीसी के लोगों की बिल्कुल भी फिक्र नहीं करती

शिवराज सिंह चौहान बड़े-बड़े मंचों से कहते हैं कि बहन बेटियों का अपमान और आप उनसे खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा लेकिन बंडा थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में अभी तक आरोपियों के घर पर मामा ने बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है क्या सेकंड ईयर एससी एसटी ओबीसी के लोगों के घरों पर भी चलाने के लिए है आंखें सरकार हमें इतनी सह क्यों दे रही है। 

बीजेपी से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि मैं और मेरे परिवार ने बरसों से जिस पार्टी की सेवा की है उस पार्टी में आज तक हमारे किसी भी परिवार को मंडल का पदाधिकारी तक नहीं बनाया और हमारे अधिकारों का लगातार कर रहे हैं ऐसी अहंकारी सरकार को पार कर फेंक देना ही एकमात्र विकल्प है आज हम सब भाइयों को एससी एसटी और ओबीसी को मिलकर आवाज करने की जरूरत है जिस कर्मियों के चलना ही चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा जीजा

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने कहा कि

आज मध्य प्रदेश के सागर जिले मे लोधी समाज की बेटी के साथ हुवे दुष्कर्म के खिलाफ आवाज बुलंद की इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजुद भी आज मन बहुत व्यथित है और बार-बार मन मैं एक ही प्रशन उठ रहा है कि कब तक बहुजनो के साथ  अत्याचार होता रहेगा।

 ये समझ आ चुका है की फुले साहु अम्बेडकर के आंदोलन को और गतिमान बनाना होगा  बहुजनो को सामाजिक आर्थिक व राजनीति तौर पर  एकजुट करने होगा।

 यह समय कड़ी मेहनत करने का है बहुजन समाज को एकजुट करने का है वे एक नया इतिहास लिखने का है।भीम आर्मी इस कार्य को बहुत ही मजबुती वे ईमानदारी से करेगी आज देश के अंदर sc-st ओबीसी के लोगों पर अध्याय अत्याचार हो रहे हैं हमें हम सबको एक होकर आंदोलन को गति देना है और जो व्यक्ति हम पर अत्याचार करेगा उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा

बारिश के बाद ही जनसंख्या इतनी भारी थी कि मैदान में  पाना भी मुश्किल हो रहा था और चारों ओर से जय भीम जय जोहार जय ओबीसी जय संविधान आवाज दो हम एक हैं  के नारे चारों ओर से गूंज रहे थे इस अवसर पर हजारों की संख्या में एससी एसटी ओबीसी के लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!