कार्यवाही; लटेरी में छेड़छाड़ के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर: पीड़ित पक्ष कार्रवाई से नाखुश, कहा-कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई
लटेरी डेस्क :
विदिशा से लटेरी में छेड़छाड़ के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ने की कार्रवाई की। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन की कार्रवाई से नाखुश नजर आया और इस कार्रवाई को महज खानापूर्ति बताया और कहा कि हमे इंसाफ नहीं मिला।
विदिशा के लटेरी में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर लगभग 8 घंटे चक्का जाम किया था।
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया था। आज पुलिस ने घटना के आठ दिन बाद आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए पहुंचा। प्रशासन ने आरोपी के घर के आगे लगे टीन शेड और शौचालय को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से मृतक छात्रा के परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को खानापूर्ति बताया। छात्रा की मां का कहना था कि उन्हें इंसाफ चाहिए अगर इंसाफ नहीं मिला तो परिवार के सारे लोग जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे। वह प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने खानापूर्ति की है पीछे से उसका घर नहीं तोड़ा है। आज के बाद में वह फिर आकर हमारे साथ मारपीट करेंगे तो हमारी कौन रखवाली करेगा।
वही छात्रा के पिता का कहना था कि कार्रवाई गलत हो रही है, उसकी रजिस्ट्री सड़क से 15 बाय 30 की है उसके बाद उसका मकान बना है जो मेरी जगह पर अतिक्रमण करके मकान बनाया है उसको नहीं तोड़ा है, अभी नपती हुई थी तो 53 फीट पर मकान बना है, उसकी रजिस्ट्री जिसकी है इसको छोड़कर मकान तोड़ना था उसको नही तोड़ा है। कोई अधिकारी हमारी नही सुन रखा है। यह सब प्रशासन की मिलीभगत है हम इस कार्रवाई से नाखुश है।
वही लटेरी एसडीएम निकिता तिवारी का कहना था कि प्रशासन ने नियम के अनुसार कार्रवाई की है।