विदिशा

विकास पर्व: सिरोंज मे 19 करोड़ रुपए के कार्यों के हुए भूमिपूजन; 18 .3 करोड की लागत से 72884 मीटर लंबी पाइप लाइन और 31 लाख लीटर क्षमता की 2 पानी की टंकियों का निर्माण होगा। 

सिरोंज डेस्क :

सिरोंज में सावन सोमवार पर नगर के प्राचीन जटाशंकर महादेव मंदिर प्रांगण में विधायक उमाकांत शर्मा ने विकास पर्व के तहत भूमिपूजन किया। कार्यक्रम तय समय से 2 घंटे लेट 4 बजे बाद शुरू हुआ जो शाम 5.30 तक चलता रहा। शहर में अमृत 2.0 योजना के तहत 18 .3 करोड की लागत से 72884 मीटर लंबी पाइप लाइन व 31 लाख लीटर क्षमता की 2 पानी की टंकियों के निर्माण होगा।

नवीन पाइप लाइन के विस्तार हो जाने से शहर के अनेक वार्डों में करीब 2500 परिवारों को नवीन पेयजल कनेक्शन के लिए उपलब्ध हो संकेगे। इसके अलावा मनसा पूरण मंदिर से शनि मंदिर तक नाला निर्माण 40 लाख 84 हजार, अयोध्या बस्ती में सीसी करण 31 लाख, विश्कर्मा मंदिर के पास विधायक निधि से 10 लाख का सामुदायिक भवन, जटा शंकर मंदिर की बाउंड्रीवाल लागत 6 लाख, इसके अलावा जल संयंत्र पर बड़ा जनरेटर, 3 मोटर 20 एचपी व अन्य 19 करोड़ 11 लाख रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन आज किया गया। मंच पर जन प्रतिनिधियों के अलावा संतो को भी स्थान व सम्मान दिया गया।

50 साल तक नहीं होगी पानी की किल्लत

विधायक उमाकान्त शर्मा ने कहा नई अमृत 2 जल आवर्धन योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकियों ओर नई पाइप लाइन डालने के बाद आगामी 50 साल तक शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी। इसके अलावा 20 एचपी की 3 नई पानी की मोटर लाई जा रहा है व एक बड़ा जनरेटर लाया जा रहा है जिससे अगर लाइट लंबे समय या 2- 3 दिन भी नही आये तो भी नगर में पानी की सप्लाई में दिक्कत नहीं आएगी।

कांग्रेस का हो विसर्जन

-विधायक उमाकान्त शर्मा ने कहा कि एक तरफ लक्ष्मीकांत शर्मा व उमाकान्त शर्मा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को रख लीजिय ओर दूसरी तरफ कांग्रेस के शासन काल मे हुए विकास कार्यो को तो भाजपा के समय मे हुए विकास का पलड़ा बहुत भारी है। अकेले विकास पर्व के दौरान पिछले कुछ दिनों में ही 1.5 अरब के विकास कार्यो का भूमिपूजन/लोकार्पण किया जा चुका है। हमारी सरकार कांग्रेसियों को भी किसान सम्मान निधि दे रही है, पी एम आवास दे रही है, मुख्यमंत्री सम्मान निधि दे रही है। लाडली बहना की राशि सबको मिल रही है। जबकि कांग्रेस सिर्फ बातें करती है। गांधीजी ने कहा था कि कॉंग्रेस को विसर्जित कर देना चाहिए, कांग्रेस के भले लोग बीजेपी में आ जाये और बाकी बची कांग्रेस अब विसर्जित कर देनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!