विदिशा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले शराब के क्वार्टर: नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर बनाया पंचनामा

लटेरी डेस्क :

लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटेरी में एक कर्मचारी द्वारा दारु पीने का मामला सामने आया है जिसमें एक वाड बाय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रवेश द्वार के पास ही एक कमरे में रहता है उस कमरे में दारू के तीन क्वार्टर मिले हैं जिसकी जांच करने नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा तैयार किया मौके पर 3 क्वार्टर शराब के मिले हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र में ही शराब पीता है और अस्पताल के मुख्य द्वार के पास एक कमरा खुलवा कर वहां रह रहा है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं जब इसकी शिकायत एसडीएम निकिता तिवारी को फोन पर की गई तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार जगदीश प्रजापति को सूचना दी जिस पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच कर पंचनामा तैयार किया

गंदगी का अंबार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

वही दूसरी ओर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया तो अस्पताल परिसर गंदगी से भरा पड़ा है जगह-जगह लोग गुटका थूक रहे हैं और कचरे का अंबार लगा हुआ है किसी भी प्रकार की कोई साफ सफाई संबंधित विभाग द्वारा नहीं करवाई जाती या फिर यूं कहें कि सफाई कर्मी अपनी मर्जी के मालिक है ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर स्वच्छता अभियान कैसे पूरा हो संबंधित अधिकारी स्वच्छता की ओर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान क्यों नहीं देते सफाई कर्मी अपनी मनमर्जी से आते हैं और मनमर्जी से चले जाते हैं कचरे का अंबार लटेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरपूर मात्रा में देखा जा सकता है आखिर जिम्मेदार इस ओर का ध्यान देंगे। वही जब दारू के क्वार्टर के बारे में बीएमओ लटेरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह कि यदि घटना है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!