राजगढ़ डेस्क :
राजगढ़ जिले के कालीपीठ रोड पर गुरुवार शाम को दो बाइक आमने सामने से टकरा गई। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। हैरानी की बात तो यहां है कि इस एक्सीडेंट के बाद बहुत देर घायल सड़क पर पड़े रहे । लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने अपने वाहन से घायलो को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि खिलचीपुर के रहने वाले सुनील शर्मा (20) और गोवर्धन शर्मा (70) राजगढ़ की तरफ से एक बाइक से अपने गांव धनवास कला जा रहे थे। उसी दौरान कालीपीठ की तरफ से गोपाल विश्वकर्मा,यश साहू,प्रिंस मेहरा एक बाइक पर सवार होकर राजगढ़ की तरफ आ रहे थे तभी बीच रास्ते मे दोनों की बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।