भीषण सड़क हादसा: पीछे से ट्राॅले ने टक्कर मारी, उछलकर कार सामने ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
राजगढ़ डेस्क :
फोरलेन पर सराना जोड़ के पास शनिवार देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना कार में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को संजीवनी 108, डायल 100 और जननी एक्सप्रेस की मदद से महाराज मेहताब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे बोलेरो कार विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी तभी फोरलेन पर सराना जोड़ के पास एक ट्रक ने कार काे पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार उछलकर फोरलेन के दूसरी साइड पहुंच गई और भोपाल की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
मृतकों में विदिशा के रामगढ़ किला निवासी शेर सिंह पिता जगन्नाथ सिंह राजपूत और काछी खेड़ा निवासी गोलू पिता कमलेश साहू थे। घायलों में रामगढ़ लटेरी निवासी जगपाल पिता छोटेलाल, राहुल विश्वकर्मा और रोहित शर्मा पिता हुकमचंद शामिल हैं। दुर्घटना के बाद जब पांचों को अस्पताल लाया गया तो एसडीएम अंशुमन राज, एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी, थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, तहसीलदार प्रकाश चंद्र पांडे सहित पुलिस प्रशासन की टीम भी अस्पताल में पहुंच गई। जहां से घायलों को रेफर करने की व्यवस्था की गई।

कार को कटर से काटना पड़ा
दुर्घटना के दौरान बड़े ट्राॅले ने पीछे से कार को टक्कर मारी। जिससे कार उछलकर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। पूरी गति से ट्रक के टकराने की वजह से दो लोगों की मौत तो हुई ही। साथ ही ट्रक भी पलट गया। दोनों मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से कार में फंसे हुए थे कि कार की बॉडी को कटर से काट कर शवों को निकालना पड़ा।
घायल के मोबाइल से मिली जानकारी
जब दुर्घटना हुई तो पांचों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। उन्हें अस्पताल लाने के दौरान एक घायल की जेब से निकल रहे मोबाइल में आई मिस कॉल पर स्थानीय स्कूल संचालक प्रण पाल सिंह खीची ने बात की तो वह रामगढ़ निवासी किसी जगदीश सेन का नंबर था। उन्हीं से पांचों की पूरी जानकारी मिली। इसके बाद मृतक शेर सिंह के पास के गांव बिहार निवासी बहनोई को सूचना दी गई। बहन बहनोई ने आकर मृतक की पहचान की।
बाइक की टक्कर साइकिल सवार बालक गंभीर
शनिवार शाम शहर से दूर महाबल –चाठा के मध्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसे टक्कर मारने वाला युवक को भी चोटें आई हैं । जानाकरी अनुसार सांडाहेडी निवासी 14 वर्षीय बालक सूरज यादव ब्यावरा से साइकिल पर अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार खरेटिया निवासी 30 वर्षीय दिनेश दांगी की बाइक सूरज की साइकिल से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों गिर गए। हादसे के बाद दोनों को सिविल अस्पताल ब्यावरा लाया गया।