न्यूज़ डेस्क :
धार में तीन ट्राला में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। घटना सुबह 8 बजे गणेश घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि एक ट्राला घाट पर से उतर रहा था। ढलान पर ड्रावर ने नियंत्रण खो दिया और ट्राला दूसरी लेन में पहुंच गया। इस लेन से घाट चढ़ रहे दो ट्राला से इसकी भिड़त हो गई। जो लोग वाहनों से कूद गए, उनकी जान तो बच गई, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना को देखते हुए। एक साइड के रोड को ब्लॉक कर दिया गया है और आसपास के ग्रामीण जनों ने ऐसे लोगों का रेस्क्यू किया। धामनोद पुलिस दमकल के साथ आग पर काबू किया है।
