
आनंदपुर डेस्क :
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शाहपुर के पास आरोन रोड पर कांदई नदी पर बन रहे पुल का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ। जिसके चलते ग्रामीण जनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना पड़ रहा है।
मंगलवार शाम को हुई जोरदार बारिश से ही पुल के साइड से जो आस्थाई पोल डालकर रास्ता बनाया था वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इस रास्ते से पैदल निकलना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
दिसंबर/ जनवरी में जब पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह पुल मानसून से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। पुल बनने से इस मार्ग पर आवागमन में यात्रियों को राहत मिलेगी। इस पुल के अभाव में अभी तक बरसात के दौरान पुलिया पर पानी ऊपर आ जाता था। इससे बरसात के दौरान अक्सर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता था।

इस मार्ग की कांदई नदी पर 83 मीटर लंबा और 8.4 मीटर चौड़ा पुल बन रहा है। इस पुल को बनाने में साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। पुल के साथ-साथ ही दोनों और 10 मीटर की एप्रोच रोड मय वाल भी बनाई जाएगी। इस पुल को बनाने के लिए नदी के ऊपर 12 बॉक्स बनाकर दो स्लैब डाले जाएंगे। लेकिन स्लैब अभी तक नहीं डाले गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आनंदपुर से उनारसी कला के रोड पर इस पुल को गुना की राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है।
गोलाखेड़ा निवासी धनपाल अहिरवार, रवि भास्कर अशोक अहिरवार ने बताया कि यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है पानी वहाब इतना तेज था कि एक ही बार में जो आस्थाई रास्ता बनाया था वह गया। पैदल भी नहीं निकल पा रहे, क्योंकि पैदल निकलेंगे तो कहीं धोखे से ही पैर फिसल गया तो बड़ी हानि भी हो सकती है। क्योंकि हम लोगों को सभी प्रकार का सामान खरीदने के लिए एकमात्र आनंदपुर के बाजार ही जाना पड़ता है रास्ता बंद होने से भारी समस्या उत्पन्न हो गई।
एकमात्र यही रास्ता होने के कारण आवागमन वाले यात्री जान जोखिम में डालकर पानी में से ही भीगते हुए निकलने से नहीं चूक रहे। यदि ऐसे में पैर फिसल जाए या ऊपर से पानी का भाहव तेज आ जाए तो कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।



