विदिशा में आपदा बचाव राहत कार्य का मॉक ड्रिल:होम गार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने की प्रैक्टिस की

विदिशा डेस्क :
बारिश के दिनों में अक्सर नदी नाले उफान पर आ जाते हैं तो बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। बाढ़ के हालात से निपटने होम गार्ड और एसडीआरफ की टीम पूरी तरह से तैयार है। आज (बुधवार) बेतवा नदी के बंगला घाट पर आपदा बचाव राहत कार्य का मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें होमगार्ड और एसडीआरएफ ने बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों ने आपदा बचाव राहत कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया। कमांडेंट रश्मि दुबे ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में 18 एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान शामिल थे, आपदा बचाव राहत कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों का भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसमें बंगाल वाले घाट पर दो रबर वोट, एक एचडीपीई वोट शामिल थी।
वहीं बताया गया कि विदिशा होमगार्ड के चार जवान स्कूबा ड्राइविंग सिखाने के लिए पुणे गए हुए थे, दो जवान वापस आ गए हैं। उन्होंने स्कूबा डाइविंग का प्रदर्शन किया। बताया गया इस बार बाढ़ के हालात से निपटने के लिए 400 से ज्यादा कुशल तैराक के साथ चार स्कूबा ड्राइवर्स तैनात रहेंगे। जिसमें 17 एसडीआरईएफ, 100 से ज्यादा होम गार्ड के जवान और 300 आपदा मित्र शामिल हैं, जो बाढ़ के हालात में खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को बचाने का काम करेंगे।
अधिकारियों का कहना था कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बाढ़ के हालात के समय सावधानी रखें। नदी नालों पर पानी होने के बाद वहां से निकलने की कोशिश न करें।



