
लटेरी डेस्क :
शासकीय मॉडल स्कूल में कक्षा दस में पड़ने बाले छात्र आदर्श राजोरिया के पिता रामगुलाम राजोरिया ने एसडीएम, एसडीओपी, बीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिलिपि करके एक आवेदन लटेरी थाना पहुंचकर शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य जनवेद धाकड़ पर उचित कार्यबाही के लिए थाना प्रभारी को दिया गया है । आवेदन में रामगुलाम राजौरिया जो कि बरिष्ठ भाजपा नेता भी है क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ रखते है ।


आवेदन के बारे में रामगुलाम राजोरिया ने बताया कि मेरा बेटा मॉडल स्कूल का छात्र है आज मॉडल स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ था रैली के समापन के बाद मेरा बेटा उसके दोस्तों के साथ तिरंगा हाथ मे लेकर स्कूल में खड़ा था उसके द्वारा भारत माता की जय ओर जय श्री राम का नारा लगाना प्राचार्य जनवेद धाकड़ को नगवार गुजरा ओर बच्चे के साथ मारपीट कर दी जिससे उसकी गर्दन और पीठ पर चोट आई नाम काटने की धमकी देते हुए कुछ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग सार्वजनिक रूप से करते है ।मुझे मेरे बेटे के भविष्य और जान की चिंता है क्योंकि वह गहरे सदमे में है ऐसे शिक्षक पर कार्यबाही होना जरूरी है ताकि आगे किसी कर बच्चे के साथ ऐसा न हो सके । पहले भी ऐसा ही नारे बाला एक मामला हुआ था जिस ओर भी इन्ही प्राचार्य को आपत्ति हुई थी और नारे लगाने बाले छात्रों को बहुत कुछ सहना पड़ा था ।
थाना प्रभारी लटेरी सुरेश कुमार सोलंकी ने बताया कि छात्र के पिता के द्वारा दिये गए आवेदन पर जांच कर बेधानिक कार्यबाही की जाएगी ।



