महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण: सागर के बिलहरा में प्रतिमाओं के अनावरण के साथ हुआ 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

न्यूज़ डेस्क :
सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रतिमाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में पहला नाम महात्मा गांधी का है तो समाज सुधार और महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने में संघर्ष करने में पहला नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर का आता है।
1.30 करोड़ से बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स व संजीविनी भवन का लोकार्पण
कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने बिलहरा बस स्टैंड पर 1.30 करोड़ की लागत से बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स और संजीविनी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 2.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत बस स्टैंड, 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम, 2 करोड़ की लागत से स्वीकृत मंगल भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा नगर परिषद बिलहरा में कायाकल्प अभियान के तहत 97 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1, 5, 8, 9, 10, 12, 13, 15 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 9.94 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में सीसी सड़क और नाली निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान संतोष पटेल, लखन चौबे, अशोक मिश्रा, रमेश चढ़ार, इंद्रराज सिंग, राजा जितेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, मनीष गुरु, नरेंद्र अहिरवार, सपना दुबे आदि मौजूद थे।