भोपाल

सरकारी एवं निजी स्कूलों के 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए की राशि देंगे शिवराज सिंह चौहान, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर समारोह

भोपाल डेस्क :

वर्ष 2016 में भाजपा की शिवराज सरकार ने प्रदेश में मेधावी लैपटॉप योजना शुरू की। योजना के तहत मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी जाने लगी। वर्ष 2016 व 2017 में 85 फीसदी अंक वाले छात्रों को यह राशि दी गई। वर्ष 2018 में परीक्षा परिणाम आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्रों से संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान कुछ छात्रों ने अंक का प्रतिशत 75 फीसदी करने की बात कही। सीएम चौहान ने इसे स्वीकार करते हुए वर्ष 2018 में हायर सेकेंडरी में 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को भी इस योजना में शामिल कर सभी को सम्मान योजना के तहत लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी थी।

राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को करीब 1 लाख छात्र-छात्राएं में जुटेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोहपूर्वक को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड के के वर्ष 2021-22 की कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में सरकारी तथा निजी स्कूलों के 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए की राशि देंगे। यह राशि लैपटॉप के लिए छात्रों के खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसमें व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी भी सम्मिलित हैं। इसके लिए प्रदेश के जिले वार 91 हजार 617 छात्र-छात्राओं को यह राशि दी जाएगी। इंदौर के सबसे ज्यादा 6 हजार से ज्यादा और भोपाल और सागर से 4-4 हजार से ज्यादा छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि दी जाएगी। बच्चों को पेरेंट्स के साथ भोपाल आना होगा।

29 अप्रैल को आया था रिजल्ट

कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे। नियमित स्टूडेंट्स 6 लाख 29 हजार 381 और प्राइवेट स्टूडेंट्स 68 हजार 499 थे। 72.72 प्रतिशत नियमित पास और 32.90% प्राइवेट छात्र-छात्राएं पास हुए थे। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।

एक क्लिक पर पैसे खातों में पहुंचेंगे

योजन के तहत प्रोत्साहन राशि सभी 91 हजार 617 पात्र स्टूडेंट्स के बैंक एकाउंट में वन क्लिक के जरिए से ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षा पोर्टल पर 26 सितम्बर 2022 तक देना जरूरी है।

सभी जिलों के स्टूडेंट्स एवं उनके पेरेंट्स को सूचना दी जाए कि विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ 3 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में उनके लिए निर्धारित स्थल पर पहुंचे। इसके के लिए आवश्यक तैयारियों कर लें।

परिवहन तथा आवास आदि के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।

किसी कारण वश कोई विद्यार्थी भोपाल नहीं पहुंच पाते हैं तो ऐसे विद्यार्थी वेब लिंक के मध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता करेंगे।

कलेक्टर भोपाल लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!