कल से होगी छिंदवाड़ा में शिवमहापुराण कथा: पंडित प्रदीप मिश्रा की शोभायात्रा, वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले- संविधान के अनुसार किया जाएगा कार्य
न्यूज़ डेस्क :
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सोमवार शाम छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं। सांसद नकुलनाथ ने अपने आवास पर उनकी अगवानी कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने भी फूल बरसाए। अब पंडित प्रदीप मिश्रा शोभायात्रा हैलीकॉप्टर से नरसिंहपुर नाका पहुंचे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेगी। इस दौरान ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘संविधान में जो भी प्रावधान है, उसके अनुसार ही कार्य किए जाएंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक छिंदवाड़ा के सिमरिया में शिव महापुराण की कथा करेंगे। कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे खत्म होगी। अंतिम दिन 9 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समापन होगा। आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ हैं।
इन मार्गों से निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा नरसिंहपुर नाके से प्रारंभ होकर श्याम टॉकीज, संतोषी माता मंदिर, चार फाटक, तिलक मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, अलका टॉकीज, सतीजा मोटर्स, पुराना बैल बाजार चौक, मलिक नर्सिंग होम, पुलिस लाइन, अमित ठेंगे स्मारक, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, सतीजा पेट्रोल पंप, करन होटल, मोती रॉयल पैलेस, टाटा मोटर्स होते हुए इमलीखेड़ा चौक पर समाप्त हुई।
तीन वॉटर प्रूफ डोम, बैठने के लिए प्लायवुड फ्लोरिंग
सिमरिया हनुमान मंदिर के 42 एकड़ मैदान में 5 से 9 सितंबर तक कथा होगी। 2.5 लाख स्क्वायर फीट एरिया में पंडाल लगाया गया है। 100/800 वर्ग फीट के तीन वॉटर प्रूफ डोम लगाए गए हैं। बैठने के लिए प्लाइवुड फ्लोरिंग है। वॉटर प्रूफ पंडालों के अतिरिक्त लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट एरिया में फ्लोरिंग की गई है।
शिव महापुराण की व्यास पीठ का विशाल मंच 90×55 स्क्वायर फीट एरिया में बनाया गया है। पं. धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य राम कथा जैसा ही पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की व्यास पीठ का मंच बनाया गया है। मंच का बैकड्रॉप चेंज है। कथावाचक VVIP गेट से होते हुए मंच के पीछे के पीछे पहुंचेंगे। मंच के पीछे टीम बैठक व्यवस्था रहेगी।
30 से 40 LED स्क्रीन के जरिए लाइव टेलिकास्ट
शिव महापुराण में हर दिन 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन स्थल के परिसर में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 बड़े साइज की LED लगाई जाएगी। इनमें लाइव टेलिकास्ट होगा। आयोजन स्थल CCTV स्थल से लैस किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था कथा स्थल से 1 किलोमीटर के दायरे में रहेगी। मारुति नंदन सेवा समिति इसकी जिम्मेदारी निभाएगी। कथास्थल के सामने की तरफ दो प्रसाद पंडाल बनाए गए हैं। ये भी निशुल्क रहेंगे। मंच के बांए तरफ 150 से ज्यादा टॉयलेट रहेंगे।
कथा के दौरान ये रूट रहेंगे डायवर्ट
कथा के दौरान 5 से 9 सितंबर तक शहर के बाहर के ये रूट डायवर्ट रहेंगे…
- लिंगा रिंग रोड सर्किल बायपास डायवर्सन: नागपुर/बैतूल की ओर से छिंदवाडा आने वाले दो/चार पहिया वाहन, बसें लिंगा रोटरी से खूनाझिर रोटरी – रोहना चौराहा – पौआमा चौराहा – परतला – सर्किट हाउस तिराहा – VIP रोड – खजरी चौराहा – देव होटल – मानसरोवर बस स्टैंड होकर आ-जा सकेंगे।
- पौआमा रिंग रोड सर्किल बायपास डायवर्सन: परासिया की ओर से आने वाले सभी दो/चार पहिया वाहन, बसें पौआमा चौराहा – परतला – सर्किट हाउस तिराहा – वीआईपी रोड – खजरी चौराहा – देव होटल – मानसरोवर बस स्टैंड से आ-जा सकेंगे।
- चौपाल सागर डायवर्सन: सिवनी रोड से आने वाले वाहन सिवनी रोड चौपाल सागर तिराहा – कुसमैली मंडी – खापाभाट तिराहा – धरमटेकड़ी पीजी कॉलेज – पीजी कॉलेज तिराहा – सत्यम शिवम कॉलोनी – खजरी चौराहा – एसएएफ गेट – सर्किट हाउस पारसिया की ओर जा सकेंगे।
- खापाभाट बायपास डायवर्सन: नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन नरसिंहपुर रोड – खापाभाट तिराहा – खापाभाट बस्ती – धरमटेकड़ी – पीजी कॉलेज रोड तिराहा – सत्यम शिवम कॉलोनी – खजरी चौराहा – एसएएफ गेट – सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा और परासिया की ओर जा सकेंगे।
5 पार्किंग की व्यवस्था, एक किलोमीटर चलना होगा पैदल
भीड़ को देखते हुए वाहनों के लिए पांच पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें छिंदवाड़ा की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन और नागपुर की ओर से आने वालों के लिए दो पार्किंग रहेंगी। वीवीआईपी के लिए मंदिर के पीछे एक पार्किंग है। आयोजन स्थल से एक किलोमीटर तक वाहनों को रोक दिया जाएगा। करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं को प्रवेश गेट तक पहुंचना होगा।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
नागपुर, बैतूल जाने वाले वाहनों के लिए
- छिंदवाड़ा जाने वाले वाहन इमलीखेड़ा चौराहे से मोहखेड़ होते हुए नागपुर-बैतूल निकलेंगे।
- नरसिंहपुर से आने वाले वाहन बायपास होते हुए बैतूल रिंग रोड से नागपुर जाएंगे।
- सिवनी से आने वाले वाहन रिंग रोड से बीसापुर होते हुए नागपुर मार्ग पर पहुंच सकेंगे।
नागपुर से आने वाले वाहनों के लिए रूट
- नागपुर से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, परासिया मार्ग के लिए बैतूल रिंग रोड से छिंदवाड़ा आ सकेंगे।
- परासिया या नरसिंहपुर के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच सकेंगे।