न्यूज़ डेस्क :
रीवा में बीच सड़क एक स्कूटी धू-धू कर जल गई। घटना अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहिया शराब दुकान के सामने की है। जहां सोमवार रात सफारी होटल के पास अचानक एक स्कूटी में आग लग गई।
आग लगने से स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी।
कुलदीप सोनी ने बताया कि मैं अमहिया क्षेत्र में पावर हाउस के पास का रहने वाला हूं। रात 11:30 बजे स्कूटी लेकर जा रहा था। तभी ऐसा लगा की स्कूटी से पेट्रोल लीक हो रहा है। मैंने सड़क पर स्कूटी खड़ी की और देखने लगा। इतने में स्कूटी से धुआं निकलने लगा। मैं कुछ समझ पाता इसके पहले ही स्कूटी धू-धू कर जलने लगी। आग की लपेट धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो मैं पीछे हट गया। घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती। तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। मेरे हिसाब से पेट्रोल लीकेज की वजह से स्कूटी में आग लगी।