आरएसएस ने निकाला पथ संचलन: जिला सह कार्यवाह बोले – आसुरी शक्तियाँ कितनी भी ताकतवर हों,पर विजय हमेशा धर्म की होती है

आनंदपुर डेस्क :
विजयादशमी उत्सव पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संघ के जिला सह कार्यवाह ने कहा की अधर्म की ताकत,बल कितना भी हो पर विजय हमेशा धर्म,सत्य की ही होती है,रावण,कौरव अधर्म के प्रतीक थे पर भगवान राम,और पांडवों ने धर्म ,न्याय के पक्ष की ओर से युद्ध लड़ा और अपने से शक्तिशाली सेनाओं को हराया,विजयादशमी धर्म की विजय और शक्ति की उपासना का उत्सव है।

वर्तमान में देश मे बहुत चुनौती हैं बहुसंख्यक समाज को तोड़ने के लिये आज भी आसुरी शक्तियां लगी हुई हैं हम सबको मिलकर सज्जन शक्ति के संघठन से ही इनको पराजित किया जा सकता है,1925 में संघ की स्थापना से संघ राष्ट्र समर्पित युवाओं का निर्माण कर रहा है,संघ समानता,बंधुतत्व राष्ट्र हित सर्वोपरि को ध्येय में रखकर अपने 100 वर्ष करने बाला है।

मुख्य वक्ता के बाद सैकड़ों की संख्या में स्वंय सेवक मुख्य बाजार सहित कदम ताल करते हुए पूरे नगर से निकले व्यापारी आदि ने फूल वर्षाकर स्वागत किया।




