भोपाल

सड़क का सफर होगा महंगा: इंदौर से अहमदाबाद, देवास, ब्यावरा रूट पर 6 टोल, 5 से 25 रुपए तक बढ़े

भोपाल डेस्क :

इंदौर-अहमदाबाद, इंदौर-देवास और देवास-ब्यावरा के बीच सफर महंगा होने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 1 अप्रैल से लागू होने वाले टोल रेट की घोषणा कर दी है। इंदौर-देवास रूट पर उन कार चालकों को राहत रहेगी, जो एबी रोड पर मांगलिया स्थित टोल से गुजरेंगे। यहां कार या जीप से सफर करने पर एक तरफ की ट्रिप के लिए रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि बस या ट्रक के लिए 5 रुपए टोल बढ़ाकर 65 रुपए कर दिया है। इंदौर-देवास बायपास पर बने टोल पर कार के अब 65 रुपए लगेंगे और बस या ट्रक को 220 रुपए चुकाने होंगे।

इंदौर-अहमदाबाद रूट पर मेहतवाड़ा टोल पर कार के 160 और ट्रक/ बस के लिए 505 रुपए लगेंगे। वहीं, दत्तीगांव टोल पर कार या जीप के लिए 140 रुपए और ट्रक या बस के लिए 445 रुपए लगेंगे। देवास से आगे ब्यावरा जाने के लिए अब छपरा और रोजवास दोनों टोल पर मिलाकर कार के 235 रुपए लगेंगे। नए रेट 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लागू होंगे। जुलाई में इंदौर-खलघाट टोल की दरें बढ़ाई जाएंगी और अक्टूबर में इंदौर-उज्जैन दरें बदली जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!