विदिशा

राम रोजगार कथा- 115 बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु भेजा: इन्हें 8 घंटे काम करने पर मिलेंगे 15 हजार रुपए

लटेरी डेस्क :

जिले की सिरोंज-लटेरी विधानसभा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राम रोजगार कथा का अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत बेरोजगार युवकों का पंजीयन करके उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

इसी के तहत आज लटेरी से बेरोजगारों को बेंगलुरु की एक जींस बनाने वाली फैक्ट्री में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, जहां जींस बनाने का काम होता है वहां पर बेरोजगार युवकों को 8 घंटे काम करने पर ₹15000 महीना मिलेगा। इसके साथ ही इन युवाओं को सीखो कमाओ योजना का लाभ भी मिलेगा।

राम रघुवंशी ने बताया कि सिरोंज लटेरी क्षेत्र के लगभग 2000 बेरोजगार युवकों का पंजीयन हो गया है, जबकि हमने विधानसभा से हमारा लक्ष्य 5000 बेरोजगार युवकों को रोजगार से लगाने का है अभी जो बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है उसमें पांचवी पास से लेकर एमबी तक के बेरोजगार युवकों ने पंजीयन कराया है। आज हमने लटेरी से 115 बेरोजगार युवकों को बेंगलुरु के लिए रवाना किया है, जो लटेरी से इंदौर जाएंगे वहां से ट्रेन के द्वारा बेंगलुरु पहुंचेंगे। बेंगलुरु में ऑफिस खोल दिया है जो विदिशा जिले के युवाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!