विदिशा डेस्क :
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल रविवार को विदिशा पहुंची। जहां अग्रवाल समाज के लोगों ने उनका सम्मान किया।
विदिशा के अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और सदस्यों ने सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां अग्रवाल समाज के विभिन्न घटकों ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
समाज के पदाधिकारी घनश्याम बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज की उल्लेखनीय और उच्च पद पर आसीन रानी अग्रवाल को अपने बीच पाकर समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करके उनका सम्मान किया। वहीं रानी अग्रवाल ने बताया कि विदिशा के उनके समाज जन से सम्मान पाकर वे काफी अभिभूत है उम्मीद करती हूं आगे भी ऐसा ही उनका साथ मिलता रहे।