मध्यप्रदेश

MP के 32 अफसरों के तबादले: राखी नंदा बनीं सतपुड़ा की फील्ड डायरेक्टर, कृष्णमूर्ति भोपाल आएंगे

भोपाल डेस्क :

राज्य शासन ने शुक्रवार को भारतीय वन सेवा के 32 अफसरों के तबादले कर दिए। 16 जिलों के डीएफओ बदल दिए गए हैं। 6 सीसीएफ, 2 एपीसीसीएफ और एक पीसीसीएफ का भी तबादला हुआ है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का नया फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा को बनाया गया है, वे अभी तक भोपाल के सामाजिक वानिकी मंडल में पदस्थ हीं।

वहीं उनके पति व मंत्रालय में ओएसडी अशोक कुमार को होशंगाबाद सर्किल का सीसीएफ बनाया गया है। पिछले 6 साल से सतपुड़ा के फील्ड डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे एल कृष्णमूर्ति को वन्यजीव मुख्यालय में एपीसीसीएफ बना दिया गया है। पिछले दो साल से वे एपीसीसीएफ पद पर पदोन्नत होने के बावजूद सतपुड़ा में सीसीएफ स्तर के पद पर ही काम करते आ रहे थे।

भोपाल के डीएफओ अलोक पाठक को प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम भेज दिया गया है। वहीं उनके स्थान पर रायसेन में पदस्थ लोकप्रिय भारती को भोपाल का नया डीएफओ बनाया गया है। मनोज अग्रवाल की लघु वनोपज संघ में प्रतिनियुक्ति खत्म कर उन्हें वर्किंग प्लान और भू-अभिलेख का जिम्मा दिया गया है। लंबे समय से वन मुख्यालय में फील्ड पोस्टिंग का इंतजार कर रहे रमेश राठौर को खरगौन का डीएफओ बनाया गया है।

रिटायरमेंट से 4 दिन पहले ओपी चौधरी का तबादला ढाई माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1989 बैच के वरिष्ठ आईएफएस अफसर ओमप्रकाश चौधरी का रिटायरमेंट से 4 दिन पहले तबादला कर उन्हें वर्किंग प्लान और वन भू-अभिलेख शाखा का पीसीसीएफ बनाया गया है। 7 दिन पहले ही उनका पीसीसीएफ के पद से विशेष अनुमति लेकर प्रमोशन किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!