आनंदपुर डेस्क :
ग्राम पंचायत मूड़रा सागर के ग्राम मोहब्बतपुर में सभी जन सेवा मित्रो ने मिलकर लाड़ली बहनों से संवाद किया व बैंक में डी वी टी आधार कार्ड लिंक के बारे में चर्चा की ओर बैंक में आने बाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली इसी के साथ ग्राम में जन सेवा मित्रो ने नुक्कड़ नाटक किया जिसमें ग्राम वासियो को बताया कि अपने रोज रोज के कार्यों में ईलाज के लिए किस प्रकार लाडली बहना योजना कारगर सिद्ध हो रही है
इस मौके पर जन सेवा मित्र नीलेश धाकड़, बलराम राजपूत,दीपक धाकड़, सवाना बी,संस्कृति शर्मा, रितिका यादव,राजपाल यादव,रवि यादव, नीतेश चिड़ार, संजीव यादव,अभिशेक कुशवाह,राजेश कुर्मी,प्रीति अहिरवार,भावना शर्मा के साथ साथ डी एम फैलो रविशंकर धाकड़ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम शर्मा इस मौके पर उपस्थित रहीं।