चंद्रशेखर से लिपट कर भावुक हुई चरण सिंह की मां: भीम आर्मी चीफ ने दी पूर्व जिला अध्यक्ष को श्रद्धांजलि
विदिशा डेस्क :
भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह के पैतृक गांव करैया (शमशाबाद) पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार से मिलकर बात करते हुए उनकी मां भावुक हो गई और चंद्रशेखर से गले लगकर रोने लगी तभी चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भाई चरण सिंह आजाद को न्याय दिला कर ही रहेंगे आप चिंता ना करें भीम आर्मी हमेशा आपके परिवार के साथ रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को एसआईटी बनाकर भाई चरण सिंह की हत्या की जांच कराई जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाए
साथ ही उन्होंने मंच से अपने संबोधन में चरण सिंह की पत्नी को अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी मंच से ही कर दी। चंद्रशेखर आजाद ने चरण सिंह की पत्नी भारती को विदिशा जिले की अध्यक्ष बनाया और कहा कि आप सभी मिलकर समाज और संगठन को मजबूत करें और आने वाले समय में अपना विधायक बनाएं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि सत्ता की चाबी से आप सारे दरवाजे खुल सकते हैं प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर पीड़ित परिवार की मांगें नहीं मानी गईं तो जिला मुख्यालय पर लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वह स्वयं धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और सरकारी दफ्तरों में ताला लगाकर अधिकारियों को भी अपने साथ बैठाएंगे। क्योंकि यह वही सरकारी अफसर हैं जो इसी जनता की कमाई के टैक्स से अपना वेतन लेते है