विदिशा
विदिशा पुलिस के 2 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन: SP ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं, मेहनत व लगन से काम के लिए भी प्रेरित किया

विदिशा डेस्क :
पुलिस मुख्यालय भोपाल के ओर से विदिशा में पदस्थ 2 उप निरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदोन्नत मिली है। जिसको लेकर बुधवार को विदिशा में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह परमार व उपनिरीक्षक काजी मो जमीर को स्टार लगाकर पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत करते हुए उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार व उनि काजी मो जमीर को पूरी मेहनत व लगन से अनुशासन में रहकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की पदोन्नति के साथ-साथ उनका विभागीय दायित्व भी बढ़ता है। इसलिए हमें अपने कार्यों को नए जोश के साथ बखूबी निभाना चाहिए ।



