विदिशा

BREAKING NEWS- डंपर ने बाइक सवार को पीछें से रौंदा, मौत: युवक को रौंद कर भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ा

विदिशा डेस्क :

भोपाल के सुभाष नगर ब्रिज के पास मैदा मिल रोड पर बाइक सवार युवक को डंपर ने पीछे से टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। डंपर के पहिए में फंसा युवक और उसकी बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे का है। मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक जितेंद यादव (27) पुत्र पहलवान सिंह विदिशा के शमशाबाद तहसील के हरिपुर गांव का रहने वाला था। भोपाल में करोंद स्थित निजी अस्पताल में मैनेजर था। निशातपुरा थाना क्षेत्र में किराए से रहता था। तीन साल पहले उसने एमबीए किया था।

बाइक किसी अन्य के नाम से रजिस्टर्ड

एएसआई राम भरोस ने बताया कि मैदा मील पर डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उसका शव डंपर के टायरों के बीच फंस गया था। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। हालांकि, लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक जिस बाइक पर वह सवार था, वह किसी अन्य युवक के नाम रजिस्टर्ड है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!