न्यूज़ डेस्क

जेल में बंदी ने लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या: वकीलों ने हाईवे पर लगाया जाम, जेलर पर FIR, दो जेल प्रहरी निलंबित

न्यूज़ डेस्क :

डबरा में गुरुवार की देर शाम विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर के मुख्य चौराहे पर अभिभाषकों ने जाम लगा दिया और वह जेलर पर मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान 1 घंटे से अधिक तक जाम लगा रहा।

अभिभाषक सिमरिया टेकरी पर हाईवे पर जाम लगाने पहुंच गए। इस दौरान नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया। मामले में कई घंटों के प्रदर्शन के बाद जेलर नरेंद्र कटारे के खिलाफ धारा 306, 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले में दो जेल प्रहरी गोपाल साहू और धर्मेंद्र कुमार को कार्य में लापरवाही का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय केंद्रीय जेल ग्वालियर किया गया है। इसके बाद वकीलों ने जाम खोला।

केंद्रीय जेल अधीक्षक ने लिया जायजा

वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय जेल अधीक्षक विदित सिरवैया शुक्रवार को डबरा पहुंचे। जेल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। गुरुवार की देर शाम नगर की स्वयंवर लॉज के पीछे रहने वाले अभिभाषक अजय छीपा के बेटे अविनाश उर्फ गोलू छीपा जो बलात्कार और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में विचाराधीन था। वह डबरा सब जेल में बंद था। गुरुवार की देर शाम उसने अपनी बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता भी तब लगा जब शाम के समय गणना की गई।

जेल में वसूली करने के आरोप

जेल प्रबंधन उसे लेकर डबरा सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पीएम हुआ। उसके बाद नगर के अभिभाषक एकत्रित हो गए। नगर के सिंधिया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। अभिभाषकों का कहना है कि जेल में अव्यवस्थाओं का आलम है। लगातार वसूली की जा रही है, जिसके चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन

प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम प्रखर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। जेलर नरेंद्र कटारे पर मामला दर्ज किए जाने की मांग पर वकील अड़े रहे। बाद में 1 घंटे तक जाम लगाने के बाद जब समस्या का हल नहीं निकला, तो वह सिमरिया टेकरी स्थित हाईवे पर जाम लगाने पहुंच गए। ग्वालियर से एडिशनल एसपी को डबरा बुलाने और मामला दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गए। एडिशनल एसपी जयराज कुबेर मौके पर पहुंचे। अभिभाषकों के बीच बैठकर उन्हें समझाने का प्रयास किया। वह नहीं माने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!