प्रधानमन्त्री मोदी करेंगे स्टैच्यू ऑफ वननेस का लोकार्पण
मांधाता पर्वत पर एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगी स्टैच्यू ऑफ वननेस
भोपाल डेस्क :
ओंकारेश्वर ज्योतििर्लंग के नजदीक नर्मदा और कावेरी नदियों के बीच मांधाता पर्वत पर अद्वैत लोक के शिलान्यास और स्टेच्यू ऑफ वननेस के लोकार्पण के लिए चार मुहूर्त तय किए गए हैं। ये मुहूर्त 10, 11, 17 व 18 सितंबर को पड़ेंगे। प्रधानमंत्री इन्हीं में से एक मुहूर्त पर शिलान्यास और लोकार्पण दोनों एक ही दिन करेंगे। उज्जैन के महर्षि सांदीपनी वेद विद्या प्रतिष्ठान के प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डीपाल् समेत देश के 11 प्रकांड विद्वानों ने यह मुहूर्त निकाले हैं।
मप्र संस्कृति विभाग और आचार्य शंकर एकता न्यास ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा है। न्यास के सचिव सचिव डॉ. शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि 108 फीट आचार्य शंकर की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ वननेस) अगले एक माह में बनकर तैयार हो जाएगी। 62 फीट का पैडस्टल बनकर तैयार है। इसके ऊपर 20 फीट का मैटल का लोटस रखा जाएगा, जो अहमदाबाद और जयपुर से दो हिस्सों में बनकर आ रहा है। अगले कुछ दिनों में यह ओंकारेश्वर पहुंच जाएगा। शंकराचार्य प्रतिमा के आंतरिक स्टील फ्रेम का 70 फीसदी हिस्सा बनकर तैयार हो गया है।
भव्य आर्ट गैलरी भी बनेगी
अद्वैत लोक (आचार्य शंकर म्यूजियम कॉम्पलेक्स) के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 700 करोड़ के से एकात्म धाम के फेस-2 में बनने वाले लोक में माया गैलरी से लेकर हाईस्क्रीन थिएटर, लेजर लाइट वाटर एंड साउंड शो के साथ-साथ डायोरामा, अद्वैत नर्मदा विहार और देशभर की तमाम विधाओं को समेट एक विशाल आर्ट गैलरी भी होगी। यहां एक लाइव डिमोस्ट्रेटर कम शॉपिंग सेंटर भी होगा।