
आनंदपुर डेस्क :
ग्राम पंचायत आनंदपुर में पंचायत चुनाव के 1 वर्ष से भी अधिक समय बाद आज उप सरपंच का चुनाव हुआ। जिसमें कुल मतदाता (पंच)–20 मैं अपनी मताधिकार का प्रयोग किया। श्रीमती पूजा संतोष अहिरवार 09 और श्रीमती फूल बाई जीवन अहिरवार 06 मत प्राप्त हुए। एवं 05 मत निरस्त हुए। इस तरह से श्रीमती पूजा संतोष अहिरवार 03 मतों से विजयी हुई।
लटेरी तहसील के नायक तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने पूजा संतोष अहिरवार को विजय प्रमाण पत्र दिया।
इस अवसर पर पूजा संतोष अहिरवार ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और ग्रामीण जनों की हर समस्या को पूरी तरह से हल करने का प्रयास करेंगे भ्रष्टाचार और गलत कार्य का कभी भी सपोर्ट नहीं करेंगी।
उल्लेखनीय है की जिले में आनंदपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है 2 वर्ष पहले जो पंचायत चुनाव हुए थे तो उसे समय आनंदपुर में एसटी की सीट आई हुई थी और एसटी का एक भी मतदाता ना होने के कारण चुनाव नहीं हो सके थे। इसके बाद 1 वर्ष बाद सरपंच पद के लिए चुनाव हुए तब हरि बल्लभ शर्मा 1003 वोटो से विजय घोषित हुए। इसके एक बर्ष बाद आज शुक्रवार को उपसरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें श्रीमती पूजा संतोष अहिरवार विजय हुई।