पुलिस के जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

आनंदपुर डेस्क :
हमारा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज ग्राम आनंदपुर में पुलिस थाना आनंदपुर के जवानों और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली इस तिरंगा यात्रा में सभी पुलिस जवान और छात्र-छात्राएं हाथों में हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए हुए राष्ट्रभक्ति गीतों पर कदमताल करते हुए चल रहे थे उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है

जिसके तहत हर एक नागरिक से सरकार ने अपील की है कि वह अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाए, यह हमारे देश की शान है और हमें आपस में एकता भाईचारा सिखाती है तिरंगा यात्रा निकाल कर सभी ग्रामीण जनों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर आनंदपुर थाना के पुलिस जवान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी और कई गणमान्य नागरिक बंधु कदमताल करते हुए भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे