मध्यप्रदेश

पुलिस ने दादी-पोते को लाठी-डंडों से पीटा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कहा- कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार

न्यूज़ डेस्क :

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग बच्चे और उसकी दादी के साथ हुई मारपीट का वीडियो X पर अपलोड किया है। उन्होंने लिखा- कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।

उधर, कांग्रेस ने इसी मामले में मोहन सरकार को घेरते हुए कहा है, कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है। वहीं, जबलपुर रेलवे एसपी ने जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने को लाइन अटैच कर दिया है।

कटनी एसपी बोले- GRP थाने का पुराना वीडियो है

इस मामले में कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा- वीडियो पुराना है जो हमारे संज्ञान में आया है। इसकी जांच एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंपी गई है। वीडियो में दिख रहे लोग शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। पिछले साल चोरी के अपराध में फरार होने पर उस पर 10 हजार का इनाम रखा गया था।

संभवत: इसी के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया होगा। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसकी जानकारी रेलवे एसपी जबलपुर को भी दे दी गई है।

रेलवे एसपी जबलपुर ने लिखा- DSP को सौंपी गई है जांच

GRP थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसआरपी ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का लाइन अटैच कर दिया है। एसआरपी ने कहा- युवक को निगरानीशुदा बदमाश, जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आई है।

कांग्रेस बोली- कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार

इसी मामले में कांग्रेस के X हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है- सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार। मुख्यमंत्री मोहन यादव, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है?

कटनी जीआरपी थाने में दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है। सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ? शर्मनाक कृत्य !!

जीतू पटवारी ने लिखा- बीजेपी ने दलित उत्पीड़न को हथियार बना लिया

उमंग सिंघार बोले- ऐसी हरकत सहन करने योग्य नहीं

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!