भोपाल

27 को पीएम का दौरा: भोपाल में RKMP आने वाली 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे, यात्रियों की एंट्री प्लेटफॉर्म-5 की ओर से

भोपाल डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाॅप्टर से सुबह 10:15 बजे बीयू पहुंचेंगे। वहां से रोड के रास्ते कार से 10:30 बजे तक रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन आएंगे। यहां इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके चलते सुबह के समय आवागमन करने वाली छत्तीसगढ़, समता, झेलम, पंजाबमेल, अमरकंटक, कामायनी सहित 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे। इसका फाइनल अप्रूवल रेल मंत्रालय से आने वाला है। कार्यक्रम खत्म होने तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म-5 की ओर से ही एंट्री मिलेगी।इसके लिए टिकट और आईडी कार्ड भी बताना होगा। कार्यक्रम के बाद पीएम सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक जाएंगे। यहां पर बूथ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

एक वंदे भारत को प्लेटफॉर्म-1 से और दूसरी को 2 से दिखाएंगे हरी झंडी

  • इंदौर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना किया जाएगा। जबकि जबलपुर जाने वाली वंदे भारत को प्लेटफॉर्म नंबर-2 से चलेगी।
  • देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की प्रदर्शनी भी प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लगेगी।
  • पीएम के काफिले में शामिल वाहनों की पार्किंग प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर होगी। इसके लिए वाहन वॉटर प्रूफ डोम में पार्क होंगे।
  • प्राइवेट ईवेंट कंपनी के आयुष बिल्लौरे ने बताया कि वंदे भारत श्रेणी की दो ट्रेनों से 500 बच्चे भी सफर करेंगे।
  • प्लेटफॉर्म-1 पर 20 बाय 20 मीटर का पीएम और रेल मंत्री के लिए अस्थाई ऑफिस बनाया जाएगा।
  • कार्यक्रम के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
  • वीआईपी सिटिंग अरेंजमेंट प्लेटफॉर्म-1 पर किया जाएगा।
  • प्लेटफॉर्म नंबर-5 के बाहर 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। ये लोग एलईडी पर कार्यक्रम देख सकेंगे।

9 किमी का सफर सड़क मार्ग से

पीएम बीयू से आरकेएमपी स्टेशन और यहां से लाल परेड मैदान तक का सफर सड़क मार्ग से तय करेंगे। दोपहर 1 बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से विशेष विमान से जबलपुर जाएंगे।

पीएम की सुरक्षा में

  • 4000 जवानों को तैनात किया जाएगा।
  • 40 आईपीएस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया है।
  • 20 केमिकल टॉयलेट… आरकेएमपी पर लोगों के लिए 20 अस्थाई केमिकल टॉयलेट बन रहे हैं। इनसे वेस्ट नहीं निकलेगा।

इस बार यह रहेगा खास

पीएम की सुरक्षा के लिए भोपाल में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम काम करेगा। सुरक्षा व्यवस्था में 40 आईपीएस अफसर समेत 200 अधिकारी और 4000 जवान तैनात किए जाएंगे। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल का प्रभारी आईजी या डीआईजी स्तर का अधिकारी होगा। एनएसजी की टीम ड्रोन से आसमान से सुरक्षा पर नजर रखेगी।

अलग से कोई कार्यक्रम नहीं

पहले प्रधानमंत्री माेदी के रोड शो की बात की जा रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया। अधिकारियों की मानें तो अब तक वहां से इन दो कार्यक्रम के अलावा कोई और कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!