न्यूज़ डेस्क

PM मोदी संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, ढाना में होगी विशाल जन सभा

सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 5 हजार पुलिस जवान

न्यूज़ डेस्क :

12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:05 बजे सागर पहुंचेंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि वे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट और वहां से सीधे बड़तूमा हेलिपेड पहुंचेंगे। यहां 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन कर 2:25 बजे ढाना कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और 2:45 बजे ढाना पहुंचेंगे।

पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान मंगलवार सुबह सागर पहुंच जाएंगे। पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। इनमें से कुछ जवान सादी वर्दी में रहेंगे। ढाना सभा स्थल पर प्रशासन ने 1.25 लाख लोगों के हिसाब से इंतजाम किए हैं। इसमें 5 हजार संत रहेंगे। सभा स्थल पर लोगों की एंट्री के लिए 7 गेट तैयार किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने बताया कि संत रविदास मंदिर के लिए और जमीन दी जा रही है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर मंदिर का और विस्तार किया जा सके। सभा स्थल पर तीन हजार बसें और ढाई से तीन हजार चारपहिया वाहनों की पार्किंग के इंतजाम किए जा रहे हैं।

सभा स्थल पर 5 लेयर में रहेगी सिक्योरिटी, स्पेशल टीम करेगी जंगल सर्चिंग

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी अभी ट्रैफिक प्लान को लेकर काम कर रहे हैं। मंगलवार तक सभी रूट तैयार हो जाएंगे। सभा स्थल पर 5 लेयर में सिक्योरिटी और 2 लेयर की फेंसिंग रहेगी। बड़तूमा के आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग चलाई जा रही है। इसके लिए जंगल में सर्चिंग करने वाली स्पेशल टीम बुलाई गई है। फोरलेन पर मालथौन तक पेट्रोलिंग की जा रही है। प्वाइंट बनाकर क्रेन तैनात की जा रही हैं। एसपी ने कहा कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी।

अस्थाई अस्पताल बन रहा, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा तैनात

कलेक्टर ने बताया कि ढाना सभा स्थल के पास एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया जा रहा है। जहां डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और 24 घंटे एंबुलेंस तैनात रहेगी। सभा स्थल पर आने वाले व्यक्तियों के लिए चलित एवं अस्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं। पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम एवं हेलिपेड स्थल पर फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे, जिसमें पानी के साथ फोम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध होगी। सोमवार को कलेक्टर ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जो दायित्व सौंपे गए हैं, उनका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!