आनंदपुर डेस्क :
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच आनंदपुर के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पाटीदार ने अपना 42 वा जन्मदिवस अक्षिता अकादमी के विद्यार्थियों के साथ आंवला का पौधा रोप कर मनाया।
सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण का संदेश देते हुए पाटीदार ने कहा कि हमारे घर में किसी का भी जन्म दिवस हो या कोई भी शुभ कार्य या कोई विशेष दिन तो उस दिन हम सभी एक पौधा जरूर लगाए। जिससे हमारे चारों और हरा-भरा पर्यावरण बना रहे।
हम सभी ने कोरोना काल में देखा है की कैसे व्यक्ति ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे यदि हम समय-समय पर वृक्ष रोपण करते रहे तो हमारे चारों ओर ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी स्वच्छ वातावरण बना रहेगा।
इस अवसर पर अक्षिका अकादमी के प्रिंसिपल ने कहा कि वाकई जिस तरह से सामाजिक संगठन जन चेतना मंच पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति सहित अनेक क्षेत्रों में पिछले 10 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई भी संगठन लगातार सामाजिक गतिविधियों करता हो, लेकिन जन चेतना मंच अभी तक 800 से अधिक गतिविधियां कर चुका है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।