विदिशा डेस्क :
विदिशा के नटेरन में परिवार में हुए बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने पीड़ितों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। मारपीट का मामला थाने में दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपियों के खिलाफ में कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के ग्राम कोलिया में रहने वाले तोरण सिंह कुशवाहा और राम प्रसाद कुशवाहा को उनके ही रिश्तेदार द्वारा लाठी-डंडों और धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लोगों का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत में टाइम की है। इतने दिन गुजरने के बाद भी आरोपी के खिलाफ में कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोपियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई, ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसी मांग को लेकर उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।