विदिशा डेस्क :
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वचन पत्र में किसानों के लिए 5 विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया है।
इसे लेकर शनिवार को कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि वे किसानों के हित में काम करते है। प्रेस क्लब भवन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, विधायक शशांक भार्गव, जिले के संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा किसानों के हित में किए गए वादों को सरकार बनते ही लागू करने की बात कही।
प्रेस वार्ता के जरिए जिला अध्यक्ष और विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसान न्याय योजना सरकार बनते ही लागू करने के फैसला लेने पर धन्यवाद दिय। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने किसानों के हित में पांच अलग-अलग बिंदु पर वचन पत्र में शामिल किया है। किसानों को 12 घंटे अनवरत बिजली दिए जाने, 5 हॉर्स पावर के स्थाई और अस्थाई कनेक्शन फ्री किए जाने, पुराने बिजली बिल और पुराने मुकदमों को वापस लिए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।