न्यूज़ डेस्क

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे: गंगोत्री से कलश लेकर मिलने पहुंची MBBS स्टूडेंट, कहा-उनके दर्शन होकर रहेंगे

न्यूज़ डेस्क :

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास में चले गए हैं। वे अगले 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। बाबा चाहते हैं कि उनकी ये किताब देश के सभी स्कूलों में पहुंचे, जिससे बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी मिले। इस बीच गंगोत्री से कलश लेकर पैदल यात्रा कर बाबा से मिलने छतरपुर पहुंची MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि वे चाहे एकांतवास में जाए। चाहे अज्ञातवास में जाए। मुझे बालाजी सरकार में विश्वास है, उनके दर्शन तो होकर रहेंगे।

किताब स्कूल-कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी
मध्यप्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा मंच से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने था कहा कि वे अगले कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे। इस दौरान वे हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे। उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक लोग अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म हैं क्या, हाल ही में आई ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। अब इसका जवाब देने के लिए ही हम एक पुस्तक लिख रहे हैं।

गंगोत्री के कलश लेकर निकली थी MBBS स्टूडेंट

बात दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा लेकर गंगोत्री से कलश यात्रा लेकर निकली MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी बुधवार को यूपी होते हुए छतरपुर पहुंची थी। शाम को वे बागेश्वर धाम के लिए आगे बढ़ी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बार कार की मदद से उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया था।

कल गंगा जल चढ़ाकर करेगी पूजा

इस दौरान शिवरंजनी के साथ उत्तराखंड से आए आचार्य कमलदास ने कहा था कि पैदल-पैदल हम लोग धूप में करीब 30 किलोमीटर चले थे, इसलिए उनकी तबीयत खराब हो गई। पदयात्रा को करीब एक महीने हो गया है। शिवरंजनी तिवारी लगभग एक महीने पहले उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगा जल लेकर अपने साथ तकरीबन 10-15 लोगों के साथ निकली थी। बताया जा रहा है कि शिवरंजनी तिवारी 16 जून को बागेश्वर धाम में गंगा जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेगी।

वह मार्तंड तेल का प्रचार कर रही: डॉ. शैलेंद्र योगीराज

गुरुवार 2 बजे एक होटल में जगत गुरु शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र योगीराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट शिवरंजनी का जगतगुरु शंकराचार्य से कोई रिश्ता नाता नहीं है। वह मार्तण्ड तेल का प्रचार कर रहीं हैं। जो बाबा बागेश्वर को अपना प्राणनाथ बता रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!