विदिशा

विदिशा की जनता भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर: विधायक ने साधा सरकार पर निशाना, बोले- नारी सम्मान योजना में भरवाए गए महिलाओं से फॉर्म

विदिशा डेस्क :

नारी सम्मान योजना के पंजीयन को कांग्रेस पार्टी शहर के अलग-अलग स्थानों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के खाई रोड पर वार्ड 16, 17 की महिलाओं के लिए शिविर लगाया गया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र जेतपुरा, सनगाखेड़ी और गाजीखेड़ी में शिविर लगाकर महिलाओं ने नारी सम्मान योजना में फॉर्म भरे गए।

नारी सम्मान योजना के प्रभारी अजय कटारे ने बताया कि शहर के खाई रोड पर वार्ड 16, 17 की महिलाओं के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें 678 से ज्यादा आवेदन फार्म जमा हुए। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र जेतपुरा, सनगाखेड़ी और गाजीखेड़ी में शिविर लगाकर लगभग 458 महिलाओं के नारी सम्मान योजना में फॉर्म भरे गए।

विधायक शशांक श्रीकृष्ण ने कहा कि नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए प्रतिमाह व मात्र 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलने के कमलनाथ जी के वचन से महिलाओं में उत्साह का माहौल है। जनता में कांग्रेस की इन घोषणाओं को लेकर अच्छा वातावरण व विश्वास निर्मित हुआ है, जिससे विपक्षी दलों में खलबली मच गई है।

विदिशा की जनता भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर हो गई है। थोथी घोषणाओं से जनता को भ्रमित कर तथा भारी भरकम बिजली बिलों, महंगे गैस सिलेंडर, महंगे राशन, खाद्य सामग्री से जनता का शोषण करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। विधायक ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और जल्द ही निराकरण करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!