एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित: अपराधों की रोकथाम के लिए ग्राम/ नगर रक्षा समितियों को किया प्रशिक्षित

विदिशा डेस्क :
अपराधों की रोकथाम के लिए ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समितियां को जिला विदिशा में प्रशिक्षित विदिशा कंट्रोल रूम में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जागरूक किया गया कार्यशाला के दौरान एसपी रोहित कसवानी एवं एडिशनल एसपी प्रशांत चौबीसी उपस्थित रहे कार्यशाला का आयोजन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया

जिसमें 80 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर जन साहस एवं युवा विकास मंडल संस्था से कमलेश पांडे एवं प्रियंका विश्वकर्मा जी ने मुख्य निभाई कार्यशाला में जेंडर संवेदनशीलता पर विशेष फोकस किया गया जिसमें एसपी महोदय ने सभी को अपराध रोकने के लिए समाज एवं समुदाय में फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए नगर रक्षा समितियां एवं ग्राम रक्षा समितियां को पूर्ण जिम्मेदारी एवं मर्दंगिनी का एहसास करते हुए महिला और पुरुषों को इस अभियान में काम करना होगा एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे जी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रक्षा समितियां को अपराध की रोकथाम के लिए सटीक जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के लिए आवान किया

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर कमलेश पांडे एवं प्रियंका विश्वकर्मा जी द्वारा लघु फिल्म एवं पीपीटी के माध्यम से लिंग एवं जेंडर आधारित भ्रांतियां को दूर किया गया सामाजिक सोच में कैसे बदलाव लाना है इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया साथ ही महिलाओं पुरुषों के द्वारा प्रचलित विभिन्न अवधारणाएं जिससे महिला पुरुषों को अपमानित करने के लिए बोले जाने वाले शब्दों को समाज से हटाने के लिए प्रयास करना जिससे समाज में लैंगिक समानता आ सके और एक मर्दंगिनी का एहसास महिला में एवं पुरुष में होनी चाहिए ऐसे समाज के निर्माण के लिए सुरक्षा समितियां को मार्गदर्शित एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान किया गया साथ ही उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी एवं कार्य के दौरान किसी तरह की जीवन हानि होने पर या दुर्घटना होने पर नगर रक्षा समिति को दिए जाने वाले अनुग्रह राशि के विषय में सभी को समझाया गया



