जल झूलनी एकादशी पर फूल मालाओं से सजे विमान में भक्तों को दर्शन देने निकले ठाकुर जी: ग्रामीण जनों की विशेष पूजा अर्चना कर फलों का प्रसाद बांटा
आनंदपुर डेस्क :
जल झूलनी परिवर्तनीय एकादशी के अवसर पर शनिवार शाम को आनंदपुर कस्बे के विभिन्न मंदिरों में विराजित ठाकुर जी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड मची रही। फूलों से सजे डोला पालकी में ठाकुर जी को नई पोशाक पहनकर विराजमान किया गया। इसके बाद ढोल नगाड़े और डीजे के साथ झांकियां को पूरे ठाट बाट के साथ राम जानकी मंदिर से ठाकुर जी की डोल यात्रा प्रारंभ हुई।
आनंदपुर कस्बे के राम जानकी और शिव मंदिर के साथ ही ग्राम में वरिष्ठ जनों के घर भगवान के विमानों की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ग्रामीण जनों ने ठाकुर जी पर पुष्प वर्षा की और सभी श्रद्धालुओं को फलों का विशेष प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर कस्बे के सैकड़ो भक्तगण डोल यात्रा में सम्मिलित हुए।
जैसे ही ठाकुर जी के विमान कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे तो वहां पर श्रद्धालुओं ने ढोल ढमाके और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और फूल बरसा कर ठाकुर जी का भव्य स्वागत सत्कार किया।
नगर भ्रमण के उपरांत शनिवार की देर रात ग्राम के जशरत सिंह बघेल के घर ठाकुर जी ने रात्रि विश्राम किया। जहां सभी भक्तों ने पूरी रात एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर ग्राम के पंडित महेंद्र भार्गव ने बताया कि हमारे धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि जल झूलनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का व्रत सभी भक्तों द्वारा किया जाता है और ऐसा बताया गया है कि इस दिन भगवान शेषनाग पर विश्राम की अवस्था में करवट बदलते हैं इसलिए इसे परिवर्तनी एकादशी भी कहा जाता है हमारे धर्म शास्त्रों में इसका विशेष महत्व भी बताया गया है।
इसी तरह लटेरी तहसील के ग्राम ओखलीखेड़ा के बरगद वाले चौक पर ठाठबाट व शाही अंदाज में विमानों को देवालयों से बाहर लाया गया, जहां लोगों ने भगवान के खुले परिसर में दर्शन किए। यहां से पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ विमान यात्रा रवाना हुई। यात्रा में शामिल विद्वान और ग्राम के गणमान्य लोग छडिय़ां लिए हुए थे। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली, जहां पर सभी देवों का कलशाभिषेक व जलवा पूजन किया गया। यात्रा में चारों महाराज के विमान शामिल रहे। युवा वर्ग ढोल बजाकर विमानों की आगवानी करते हुए चल रहे थे। मार्ग में भगवान की आरती की और प्रसाद चढ़ाया गया। विमानों की एक झलक पाने को लोग भक्ति भाव के साथ आगवानी कर रहे थे।
ग्राम जावती, कालादेव, उनारसी कला, नशो बर्री सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में जलझूलनी में एकादशी के अवसर पर भगवान के विमान यात्रा निकाली जहां पर सभी लोगों ने भगवान के दर्शन कर पुष्प वर्षा की ओर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।