आनंदपुर डेस्क :
जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ग्राम के युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें ग्राम सहित कई ग्रामों की टीमों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने के लिए पूरी ज़ोर आजमाइस की लेकिन सफलता नहीं मिली। 10 बार पिरामिड बनाकर खिलाड़ियों ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सभी खिलाड़ी एक के बाद एक धड़ाम से नीचे गिरते रहे और 11वीं वार में सफलतापूर्वक मटकी फोड़ी।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1551 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इससे पहले जो भी टीम पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने का प्रयास करती है उसके खिलाड़ी धड़ाम से नीचे गिर जाते यह सिलसिला लगभग 2 घंटे तक चलता रहा इस दौरान 10 बार पिरामिड में खड़े खिलाड़ी अपना बैलेंस नहीं बना सके और एक के बाद एक धड़ाम से नीचे गिरते रहे। और रात्रि के लगभग 7:30 बजे शिवम चौरसिया की टीम ने मटकी फोड़ी।
श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दिन ग्राम के कुछ युवाओं ने आनंदपुर के शाहपुर तिराहे पर 21 फीट ऊपर एक मटकी बांधी थी जिसे जल झूलनी एकादशी के दिन विमान निकलने के पश्चात फोड़ा गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए ग्राम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।