सिरोंज जिला और आनंदपुर तहसील बने सांसद को दिया ज्ञापन, सांसद और विधायक ने करोड़ों रुपए की सड़क का किया भूमि पूजन

आनंदपुर/विदिशा :
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीसरे फेज में ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है इसी के तहत सागर लोकसभा सांसद राज बहादुर सिंह और सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने 4 नई सड़कों का भूमि पूजन कर ग्रामीण जनों को सौगात दी है जिससे आवागमन में लगभग 50 से अधिक ग्रामों को फायदा होगा देर शाम आनंदपुर पहुंचे सांसद और विधायक ने ग्रामीण जनों से संवाद कर समस्याएं जानी और विधायक ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया सांसद ने कहा कि मैं आनंदपुर का हमेशा ऋणी रहूंगा जो आनंदपुर ने मुझे हमेशा इतना प्यार और सम्मान दिया है रात करीब 9:00 बजे ग्राम ओखली खेड़ा में आनंदपुर से माता मुडरा तक 10 .20 किलोमीटर की सड़क का भूमि पूजन किया यह सड़क 8 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत, भोरिया से संतोषपुर 5.20 किलोमीटर लागत 9 करोड़ 54 लाख रुपए से इससे पूर्व विधायक और सांसद ने नेशनल हाईवे से पगरानी 6.30 किलोमीटर 4.81 करोड़ रुपए और बलरामपुर से रूसल्ली साहू 5.20किलोमीटर 4.12 करोड़ रुपए की लागत से इस अवसर पर सांसद में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था तब मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश की सड़कें गड्ढे ही गड्ढे नजर आते थे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की लगन से आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है

ज्ञापन सौंपे – आनंदपुर के युवाओं ने सांसद और विधायक को कई ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे लाइन ब्यावरा से बासौदा तक और गुना से सीधा आरोन आरोन सिरोंज होते हुए भोपाल तक साथ ही सिरोंज को जिला बनाने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया है विधायक ने कहा कि मेरी इक्षा यही है कि सिरोंज जिला बने लेकिन इसमें चार चांद तभी लगेंगे जब आनंदपुर तहसील बने साथ ही ग्रामीण जनों ने कहा कि आनंदपुर की सेंट्रल बैंक की शाखा को यहां से 4 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया है और वह अभी भी आनंदपुर के नाम से ही संचालित हो रही है तो आप इसे पुनः आनंदपुर में स्थापित कराएं और साथ ही एक एसबीआई बैंक की शाखा भी आनंदपुर में स्थापित हो जिससे पेंशनरों सहित व्यापारी वर्ग सहित अनेक लोगों को फायदा होगा क्योंकि यह आनंदपुर सेक्टर से 22 ग्राम पंचायतें जुड़ी हुई है

लाडली लक्ष्मी योजना के चेक वितरित किए – कार्यक्रम के दौरान ही आनंदपुर और ओखली खेड़ा ओखली खेड़ा में विधायक और सांसद ने लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 33 हितग्राही बालिकाओं को चेक भेंट कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह योजना इतनी शानदार और कारगर है कि आज भारत सरकार भी इसे संपूर्ण देश में लागू कर रही है एक समय था तब लड़कियां होने पर परिवार में दुख का माहौल छा जाता था परिवार वाले गमगीन हो जाते थे लेकिन मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह योजना से अब कोई भी बेटी के जन्म पर जन्म पर दुखी नहीं होता क्योंकि बेटियों की जन्म से लेकर पढ़ाई तक का सारा खर्च मध्यप्रदेश शासन उठा रही है

सांसद और विधायक ने सुनी शिकायतें – आनंदपुर और ओखली खेड़ा में कार्यक्रम के दौरान अनेक व्यक्तियों ने अपने आवेदन देकर अपनी शिकायतें रखी जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने पेंशन संबंधी और ग्रेवल सड़क सहित अनेक समस्याएं सम्मिलित थी जिस पर विधायक ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तुरंत शिकायतें शिकायतों का निवारण करने की नसीहत दी और कहा कि यह आम जनता परेशान ना हो इसका विशेष ध्यान रखें

इससे कार्यक्रम से पूर्व जैसे ही सांसद और विधायक आनंदपुर पहुंचे तो यहां पर कन्या पूजन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और तत्पश्चात विधायक और सांसद को साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट किए इसी तरह ओखली खेड़ा में भी विधायक सांसद सहित सभी अतिथियों को साफा बांधकर पुष्टाहार से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता गण और आम जनता उपस्थित थे