भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 इंदौर सहित 10 शहरों में सोमवार से शुुरू होगी। परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी। एक सत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। इंदौर में 8 सरकारी कॉलेजाें में सेंटर बनाए गए हैं। 10 शहरों में 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंदाैर के साथ ही भाेपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना-सागर, बड़वानी, छिंदवाड़ा और शहडाेल में सेंटर बनाए गए हैं।
2021 की प्रारंभिक परीक्षा 19 जून 2022 को हुई थी। नतीजे अक्टूबर में जारी किए गए थे। प्री परीक्षा के नतीजे में मुख्य सूची में 6509 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था। प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। इसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी के व शेष 1712 ओबीसी से हैं। निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए पीएससी ने 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।