न्यूज़ डेस्क
MP पुलिस की होली, इंदौर कलेक्टर को कीचड़ में लिटाया, भोपाल पुलिस का डांस: ग्वालियर एडिशनल SP ने गाया- सारा जमाना…
न्यूज़ डेस्क :
होली पर ड्यूटी पर रही मध्यप्रदेश पुलिस आज होली मना रही है। प्रदेश के हर थाने में होली मिलन समारोह हो रहा है। भोपाल पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने साथियों के साथ डांस किया। ग्वालियर पुलिस लाइन में एडिशनल SP राजेश दंडोतिया ने गाया- सारा जमाना हसीनों का दीवाना…।
इंदौर पुलिस ने भी खूब होली खेली। यहां एक दिन पहले अधिकारी कीचड़ की होली खेलते दिखे। इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा और दूसरे अफसरों ने इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को कीचड़ में लिटाकर लथपथ कर दिया। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, रीवा एसपी नवनीत भसीन ने भी स्टाफ के साथ डांस किया। उज्जैन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जय-जय शिव शंकर, कांटा लगे, न कंकर… गाना गाया। आईजी संतोष कुमार ने डांस किया।
