न्यूज़ डेस्क :
छतरपुर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक ने मोटराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत शिविर का आयोजन किया गया था। शहर के अटल सभागार में जिला प्रशासन और सामाजिक न्यास एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग और एलिम्को ने आयोजन किया, जिसमें 219 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल बांटी गई।
मंत्री जी करते रहे अपने मन की बात…
दरअसल मीडिया ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से 2000 की नोटबंदी पर सवाल किया था कि नोटबंदी से किसे क्या नुकसान, किसे क्या फायदा होगा और नोटबंदी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे तो वह मीडिया के सवालों को इग्नोर करते रहे और सवाल के बदले उसका जवाब न देते हुए अपनी बात करते रहे।