भोपाल

MP में जितने आंदोलन 4 साल में नहीं उतने 4 महीने में:… ओसतन हर दिन 4 संगठनों का प्रदर्शन

कर्मचारी संगठन इस मौके को भुनाने से नहीं चूक रहे

भोपाल डेस्क :

चुनावी साल में जिस तरह राज्य सरकार अलग-अलग वर्गों के कर्मचारियों को सौगातें देने से थक नहीं रही है उसी तरह कर्मचारी संघ और अन्य संगठन भी इस खास मौके को भुनाना नहीं छोड़ रहे हैं। हालत यह है कि पिछले 4 साल में जितने धरना-प्रदर्शन नहीं हुए उससे ज्यादा तो पिछले 4 महीने में ही हो गए। पिछले 4 महीने से राजधानी में रोजाना औसतन चार संगठनों के धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। रेगुलर और नॉन रेगुलर कैडर के कर्मचारी संघ अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं।

मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा पिछले हफ्ते चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपे गए। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन हर जिले में कलेक्टर को दिए गए। इसी तरह कर्मचारियों और पेंशनरों के 6 संगठनों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को ही सतपुड़ा भवन के सामने धरना दिया।

इसमें लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, शासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिक कर्मचारी संघ, राजस्व कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। अर्ध शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सभी कलेक्टरों को सौंपे जाएंगे।

दैवेभो कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले विभिन्न विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अधिकार के लिए गुरुवार को प्रदर्शन किया था। मंत्रालय के सामने किए गए प्रदर्शन में कई विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल हुए थे। मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि यदि 15 दिन में मांगे नहीं मानी गईं तो सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 20 अगस्त को राजधानी में धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!