इंदौर

मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड हनुवंतिया आइलैंड में 7वाँ जल महोत्सव का शुभारंभ, 2 महीने चलेगा महोत्सव, जाने आने/जाने और ठहरने की क्या व्यवस्था है

इंदौर डेस्क :

खंडवा के पास स्थित हनुवंतिया आइलैंड में मंगलवार से सातवें जल महोत्सव का शुभारंभ हो गया। महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने किया। 2 महीने तक चलने वाले जल महोत्सव में कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होती हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट इटली से मंगाई रीगल बोट चलाने के अलावा जिप लाइनर और वाटर पैरासेलिंग जैसी 18 एक्टिविटीज कर सकेंगे। हर शाम यहां कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे।

हनुवंतिया आइलैंड को MP का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। जिसकी वजह है यहां चारों ओर नजर आने वाले बेहद खूबसूरत नजारे। इवेंट कंपनी के अनुसार जल महोत्सव के दौरान अभी से टेंट सिटी के 103 में से आधे से ज्यादा रूम बुक हो चुके हैं। अहमदाबाद, जलगांव, इंदौर, नागपुर और भोपाल से फिलहाल बुकिंग ज्यादा है।

वाटर स्पोर्ट्स में बनाना राइड, बंपर राइड, स्लीपिंग राइड, स्पीड बोट और क्रूज के अलावा इटली से मंगवाई गई रीगल बोट भी है। रीगल बोट में ड्राइवर सहित एक साथ 8 लोग बैठ सकते हैं।

महोत्सव में स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और मप्र में जीवन, संस्कृति, रंगों से भरे रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

नर्मदा बैक वाटर में हनुवंतिया के अलावा 27 टापू भी

हनुवंतिया का पूरा इलाका नर्मदा नदी के बैक वाटर से घिरा है। यहां हनुवंतिया और सैलाना के अलावा धारीकोटला, बोरियामाल, गुंजारी टापू और नर्मदा वैली समेत 27 टापू हैं। हनुवंतिया स्थित टिकट विंडो के अनुसार मंगलवार को 2000 टिकट बिके। पर्यटकों ने वाटर स्पोर्ट्स, सेल्फ पैरामोटर, लांग राइड पैरामोटर, जीप पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून, किड्स ब्लो सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया।

हनुवंतिया टापू के लिए ऐसे पहुंचा जा सकता है

इंदौर से हनुवंतिया की दूरी 150 किलोमीटर है। सरवटे बस स्टैंड से खंडवा के लिए बसे मिलती हैं, जो करीब साढ़े तीन से चार घंटे में वहां पहुंचा देती हैं। एसी बस गीता भवन बस स्टैंड से मिलती हैं। खंडवा से सीधे हनुवंतिया जाने के लिए बसें मिल जाती हैं। खंडवा से मूंदी के लिए भी बसें हैं। मूंदी से हनुवंतिया करीब 12 किलोमीटर है। यहां से मैजिक वाहन चलते हैं।

वहीं, भोपाल से हनुवंतिया की दूरी 233 किलोमीटर है। ट्रेन से खंडवा आकर भी बस से हनुवंतिया जा सकते हैं। प्राइवेट गाड़ी से इंदौर से सनावद आएं। सनावद से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग से होते हुए मूंदी और फिर हनुवंतिया पहुंचा जा सकता है। इसी तरह भोपाल से आष्टा होते हुए खंडवा रोड पर मूंदी आता है।

जानिए, टेंट सिटी में अलग-अलग कैटेगरी में ठहरने का रेट चार्ट

हनुवंतिया टापू पर टेंट सिटी में रात रुकना काफी महंगा है। यहां चार कैटेगरी में टेंट सिटी के रेट हैं। 8 दिसंबर तक रॉयल सूट में ठहरने के लिए डबल बेड का किराया 8 हजार रुपए प्लस 18% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 12 हजार रुपए में मिलेगा। वहीं, रॉयल सूट में 9 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बेड का किराया 8 हजार से बढ़कर 10 हजार प्लस 18% जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यही रेट 13 हजार प्लस जीएसटी देना होगा।

दूसरी कैटेगरी में लग्जरी टेंट

दूसरी कैटेगरी में लग्जरी टेंट सिटी के रेट है। इसमें 8 दिसंबर तक डबल बेड का किराया 7 हजार रुपए प्लस 12% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 10 हजार प्लस 18% जीएसटी पर मिलेगा। वहीं, 9 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बेड का किराया 7 हजार से बढ़कर 8 हजार प्लस 12 % जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यहीं रेट 11 हजार प्लस जीएसटी रहेंगे।

तीसरी कैटेगरी में नॉन एसी टेंट

तीसरी कैटेगरी में डीलक्स नॉन एसी टेंट हैं। इसमें 8 दिसंबर तक डबल बेड का किराया 6 हजार रुपए प्लस 12% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 9 हजार प्लस 12% जीएसटी पर मिलेगा। वहीं, 9 दिसंबर 25 दिसंबर तक बेड का किराया 6 हजार से बढ़कर 7 हजार प्लस 12% जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यही रेट 10 हजार प्लस जीएसटी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!