भोपाल

मध्यप्रदेश को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी: रानी कमलापति से जबलपुर और रानी कमलापति इंदौर के बीच चलेगी, PM मोदी 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश को अब दूसरी व तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान एक ट्रेन इंदौर और दूसरी जबलपुर के लिए रवाना होगी। सीनियर डीसीएम 2 सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेनें रानी कमलापति टू इंदौर और रानी कमलापति टू जबलपुर के लिए चलेगी। हालांकि रेलवे ने अभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर हो रही तैयारियां

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। इसमें एक ट्रेन प्लेटफॉर्म 1 से इंदौर के लिए रवाना होगी। वहीं, दूसरी ट्रेन प्लेटफॉर्म 2 से जबलपुर के लिए रवाना होगी। इसे लेकर डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार दो दिन से रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।

दोनों ट्रेनों में होंगे 8-8 कोच

प्रधानमंत्री जिन दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें 8-8 कोच होंगे। इसमें 564 सीटें होंगी। ट्रेन में 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आगे बुकिंग को देखते हुए इसे 16 कोच का एक रैक भी किया जा सकता है। हालांकि इस ट्रेन का ओरिजनेटिंग स्टेशन इंदौर है या जबलपुर अभी यह तय नहीं है।

यह हो सकता है किराया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के किराए और हॉल्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इंदौर से रानी कमलापति का किराया करीब 700 से अधिक एसी चेयर कार का और एग्जीक्यूटिव का किराया 1000 हो सकता है। जबलपुर से रानी कमलापति का एसी चेयर का किराया करीब 750 और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 हो सकता है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ही इसका शेड्यूल फिक्स होगा। यह दोनों ट्रेने कनेक्टिंग ट्रेन के रूप में भी चल सकती हैं।

इन स्टेशनों पर हॉल्ट मिलने की संभावना: इंदौर से रानी कमलापति वंदे भारत

  • इंदौर
  • उज्जैन
  • संत हिरदाराम नगर
  • भोपाल या रानी कमलापति

रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत

  • इटारसी
  • पिपरिया
  • नरसिंहपुर
  • जबलपुर

वंदे भारत में ये खासियतें

  • वंदे भारत ट्रेन में हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं ।
  • ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है।
  • ट्रेन में ऑटोमैटिक स्लाइड डोर लगे हुए हैं।
  • पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी है।
  • दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में और दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट भी लगे हुए हैं।
  • किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है।
  • इसमें इंटेलिजेंस ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!